झालावाड़। जिले में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को आयोजित की गई। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बैठक की अध्यक्षता की। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जहां टैप कनेक्शन स्थापित हो चुके हैं, वहां नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता को सभी कार्यकारी अभियंताओं के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा। आगामी गर्मी को देखते हुए कलेक्टर ने प्रत्येक क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की विशेष कार्य योजना बनाने पर जोर दिया। सभी सरकारी स्कूलों, चिकित्सा संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में टैप कनेक्शन से पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
बैठक में नल जल मित्रों के चयन की प्रक्रिया पर चर्चा हुई। जिला परिषद को ग्राम सभाओं के माध्यम से इनका चयन करने के निर्देश दिए गए। मौजूद सरपंचों ने अपने क्षेत्रों की जलापूर्ति समस्याएं बताईं, जिन पर कलेक्टर ने तुरंत समाधान के आदेश दिए। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति (वीडब्ल्यूएससी) के तहत जमा सामुदायिक अंशदान की राशि सुरक्षित है। इसका उपयोग राज्य सरकार के निर्देशानुसार किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रगति रिपोर्ट जिला परियोजना प्रबंधक मुकेश शर्मा ने प्रस्तुत की। बैठक में सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
जिला अंधता निवारण समिति द्वारा जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार मेरा गांव मेरा वार्ड मोतियाबिंद फ्री अभियान के तहत जिले में प्रत्येक पंचायत और वार्ड में निशुल्क नेत्र जांच शिविर और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। सीएमएचओ डॉ. साजिद खान ने बताया कि पिपलोद पंचायत में नेत्र जांच शिविर आयोजित कर 4500 से अधिक जांच और 40 मोतियाबिंद ऑपरेशन, 230 चश्मे वितरित किए गए। उक्त अभियान के तहत सोमवार को जिला कलेक्टर के माध्यम से मिनी सचिवालय के सभागार में लाभार्थियों को चश्मे वितरित किए गए।