उदयपुर। जिले में आज सुबह करीब 10 बजे घड़ी के शोरूम में आग लग गई। तीन मंजिला बिल्डिंग से आग की लपटें और धमाके की आवाज से भीड़ लग गई। तीसरी मंजिल पर दुकानदार और उनका परिवार फंस गया। मामले की जानकारी पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची। आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। आगजनी की घटना बापू बाजार स्थित नटराज गली में टाइमेक्स शोरूम की है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने शोरूम के मेन गेट को तोड़ा है ताकि आग को बुझाया जा सकें। शोरूम में कीमती कई तरह की घड़ियां थी, जो जलकर राख हो गईं।
तीन मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर घड़ी की दुकान है। तीसरी मंजिल पर दुकानदार निकेश वलवानी का परिवार रहता है। आग लगने के दौरान दुकानदार का परिवार घर में था। सूरजपोल थाना के आसूचना अधिकारी भावेश गुर्जर और SI वीरम सिंह ने सीढ़ी लगाकर दुकानदार, उनकी पत्नी और दोनों बच्चों को बगल वाली बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकाला। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। भीड़ को शोरूम से दूर किया गया है। आस-पास के दुकानदारों को भी दुकान बंद रखने के लिए कहा गया है।