Explore

Search

April 22, 2025 5:59 pm


ट्रैक्टर से उछलकर गिरी महिला, कुचलकर मौत : तेज स्पीड में था, मजदूरी से लौट रही थी; पुलिस थाने के सामने विरोध-प्रदर्शन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा। जिले के मंडावर थाना इलाके के हाड़ौली गांव में मजदूरी कर ट्रैक्टर में बैठकर घर लौट रही एक महिला मजदूर की उसी ट्रैक्टर के नीचे कुचलने से मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ही अन्य मजदूरों को उतारकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से महिला को अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर हादसे की सूचना पर परिजन एवं बड़ी संख्या में लोग अस्पताल की मॉर्च्युरी पर पहुंचे और महिला मजदूर के शव को क्षत-विक्षत देखकर हंगामा कर दिया। उन्होंने पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार करते हुए पुलिस थाने के लिए पैदल कूच किया।

जहां पुलिस थाने के सामने धरना कर लापरवाह ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी व आर्थिक मदद दिलाने की मांग पर अड़े रहे। पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद परिजन पोस्टमॉर्टम करवाने को राजी हुए। पुलिस ने बताया कि मृतका के पति इन्द्रचंद सैनी निवासी मंडावर गांव ने मामला दर्ज करवाया कि सोमवार को सुबह उसकी पत्नी कुसुमलता (40) अन्य महिलाओं के साथ बनावड़ के हाड़ौली गांव में मजदूरी करने गई थी। जहां से वापस टैक्टर में बैठकर घर आ रही थी।

ट्रैक्टर के चालक की लापरवाही से तेजगति एवं लापरवाही से उसकी पत्नी कुसुमलता सैनी उछलकर गिर गई और ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर