अनूपगढ़। जिले में चोरों ने एक ही रात में दो दुकानों पर धावा बोल दिया। चोर गांव पतरोडा में स्थित लक्की किराना स्टोर और दीप मोबाइल स्टेशनरी से चोर नकदी और सामान लेकर फरार हो गए। घटना मंगलवार रात की है। घटना का पता सुबह लगा, जब एक टेंपो चालक ने दुकान के टूटे ताले देखे। जिसके बाद दुकान मालिक मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली। चोर लक्की किराना स्टोर से घी, चाय, सिगरेट और साबुन समेत करीब 15-20 हजार रुपए का सामान ले गए। वहीं दीप मोबाइल स्टेशनरी से मोबाइल, चार्जर और दो हजार रुपए की नकदी चोरी हुई।
वार्ड पंच परविंदर सिंह ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाएं आम लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई हैं। दुकानदारों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरजीत सिंह और उपाध्यक्ष मोहन सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।