भीलवाड़ा। शहर की पॉश कॉलोनी में बीती देर रात एक बजरी से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कार बुरी तरह डैमेज हो गई और बजरी से बड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली बीच सड़क पलट गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर ड्राइवर ट्रैक्टर ट्राली में से ट्रैक्टर को अलग कर भगा ले गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता ट्रेक्टर की ट्राली को सीधा करवाया। इस दौरान कुछ देर तक ट्रेफिक जाम की स्थिति बनी रही जिसे पुलिस ने क्लियर करवाया।
मामला शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के आरके कॉलोनी का है ।यहां मजदूर चौराहे से कुछ दूरी पर एक तेज रफ्तार बजरी से भरे बेकाबू ट्रैक्टर ने एक कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह डैमेज हो गई और बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली मौके पर ही पलटी खा गई। इस दौरान सड़क पर बड़ी मात्रा में बजरी और डेमेज कार के कांच की टुकड़े बिखर गए। गनीमत रही कि हादसे में कार ड्राइवर को मामूली चोट आई ।उसे शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ में इकट्ठा हो गई।इसी बीच मौका देखकर ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर ट्राली में से ट्रैक्टर निकाल कर उसे भगा ले गया। सूचना मिलने पर सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची उन्होंने क्रेन की सहायता से डैमेज कार को साइड में करवाया और सड़क पर बजरी से भरी औंधी पड़ी ट्रॉली को सीधा करवाया।
इस दौरान कुछ देर तक ट्रैफिक भी जाम रहा।जिसे पुलिस द्वारा क्लियर कराया गया। फिलहाल सुभाष नगर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है वहीं अवैध बजरी परिवहन को लेकर खनिज विभाग को भी आगे की कार्रवाई के लिए सूचित किया है। सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज ने बताया कि थाना क्षेत्र की आरके कॉलोनी में एक बजरी से भरे ट्रैक्टर द्वारा कार को टक्कर मारने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, मौके पर बजरी से भरी ट्राली पलटी हुई थी, ड्राइवर ट्रैक्टर को निकाल कर भाग निकला जिसकी तलाश करवाई जा रही है। कार ड्राइवर को मामूली चोट आई थी जिसे प्राइवेट हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इस घटना के संबंध में ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है वहीं खनिज विभाग को अवैध बजरी परिवहन से संबंधित कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है।