Explore

Search

April 23, 2025 7:39 am


चिट्टा पीने के आदी दो चोर पकड़े : किसान के घर से जेवरात और नकदी चुराने वाले गिरफ्तार, कई वारदातें कबूली

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़। जिले के भिरानी थाना क्षेत्र में हुई चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। हिसार के बालसमंद के रहने वाले कादर खान (27) और यासीन उर्फ सोकिन (21) को गिरफ्तार किया गया है। घटना 15 फरवरी की शाम की है। लाखनबास निवासी किसान प्रहलाद खेत से घर लौटे। उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और 7-8 हजार रुपए नकद ले गए थे।

जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। तकनीकी और मानवीय जानकारी के आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ा। भिरानी थानाधिकारी सुरेंद्र मीणा ने बताया कि दोनों युवक हेरोइन के नशे के आदी हैं। वे दिन में बाइक से गांव और शहर की गलियों में घूमते हैं। बंद मकान देखकर चोरी करते हैं। हरियाणा और राजस्थान में इनके खिलाफ पहले से चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने थाना क्षेत्र और आसपास के इलाकों में कई चोरियां करना स्वीकार किया है। थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रकाश चंद्र दहिया, विजेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, राजेश कुमार और श्रवण कुमार की टीम ने यह कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कंवर और वृताधिकारी संजीव कटेवा के सुपरविजन में यह कार्रवाई हुई।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर