राजसमंद। जिले में चारभुजा थाना सर्कल में बीती को निजी ट्रेवल्स बस बेकाबू होकर पलट गई जिसमें 14 यात्री घायल हो गए। जानकारी के अनुसार चारभुजा थाना सर्कल में रात्रि 3 बजे के करीब टर्न पर अचानक बस बेकाबू हो गई जिसके बाद बस पलट गई। बस पलटने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला।
वहीं, सूचना मिलने पर चारभुजा पुलिस व केलवा पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद 108 की मदद से घायलों को आरके जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया। इस दुर्घटना में कुल 14 यात्री घायल हो हुए। सभी घायलों का जिला हॉस्पिटल में इलाज जारी है। बस जयपुर से अहमदाबाद जा रही थी जिसमें करीब 35 सवारियों सवार थी। पुलिस ने मौके से दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क के किनारे कर राष्ट्रीय राजमार्ग 8 को सुचारू किया।