पाली। फसल की रखवाली करने गए एक किसान का शव खेत में मिला। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ होगी। मामला पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना इलाके के चेलावास गांव का है। मारवाड़ जंक्शन थाना SHO भारत सिंह रावत ने बताया- चेलावास गांव सरहद में एक बेरे के खेत में किसान का शव मिला। सूचना पर हेड कॉन्स्टेबल जीवाराम राणा को मौके पर भेजा। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि चेलावास निवासी नाराराम मीणा बेरे पर फसल की रखवाली के लिए गया था।
शुक्रवार को उसकी पत्नी जब खेत पर पहुंची तो वहां नाराराम मीणा अचेत हालत में मिला। उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि मौत की असली वजह किया रही। नाराराम के भाई भेराराम मीणा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया- नाराराम मीणा बेरे पर खेती करता था। गुरुवार शाम वह खेत में सिंचाई कर रहा था। पैर फिसलने से वह गिर गया और उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को नाराराम की पत्नी खेत पर पहुंची तो उसे खेत में शव मिला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।