Explore

Search

April 23, 2025 7:14 am


साइबर ठगी का नया तरीका, फर्जी ई-चालान मैसेज से हो रही खुलेआम ठगी, रहें सतर्क

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। राजस्थान पुलिस ने नागरिकों को फर्जी ई-चालान मैसेज से सतर्क रहने की चेतावनी दी है। हाल ही में साइबर अपराधियों ने ई-चालान के नाम पर लोगों से ठगी करने की नई चाल अपनाई है।अपराधी वाहन चालकों को नकली ई-चालान मैसेज भेजते हैं, जिसमें एक फर्जी लिंक दिया जाता है। जैसे ही कोई व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करता है और भुगतान करने की कोशिश करता है, उसके बैंक खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं।

राजस्थान पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी संदिग्ध मैसेज के लिंक पर क्लिक न करें और पहले उसकी सत्यता की जांच करें। ई-चालान की पुष्टि केवल आधिकारिक वेबसाइटों और सरकारी स्रोतों से ही करें। अगर आपको इस तरह का कोई मैसेज मिले, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत करें या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें। सतर्कता और जागरूकता ही इस तरह की ठगी से बचने का सबसे अच्छा तरीका है।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर