बीकानेर। राजस्थान सहित अन्य राज्यों में पीएमश्री योजना के तहत खोले जाने वाले विद्यालयों का चयन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का समय 24 मार्च को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। आवदेन 21 मार्च से शुरू किए गए थे। प्रदेश में कितने स्कूलों ने पीएमश्री योजना के तहत आवेदन किए हैं. इसकी स्पष्ट जानकारी 28 मार्च के बाद ही पता चल सकेगी। इस योजना के तहत स्कूलों का चयन सातवें चरण के लिए किया जा रहा है। इस योजना में प्रदेश के 21 हजार 356 सरकारी स्कूलों को बेंचमार्क विद्यालय माना गया है। राज्य में 718 स्कूलों को इस योजना में शामिल किया जाएगा। इस समय राजस्थान में 639 पीएमश्री स्कूल खुले हुए हैं। इसमें से बीकानेर में 17 स्कूल शामिल हैं।
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने प्रदेश के सभी मुय जिला शिक्षा अधिकारियों एवं समग्र शिक्षा के पदेन जिला परियोजना के समन्वयकों को योजना के नियमों के अनुसार स्कूलों के चैलेंज पोर्टल पर 24 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए थे। आवेदन करने वाले स्कूलों का जिला स्तर पर सत्यापन 25 मार्च तक तथा राज्य स्तर पर सत्यापन और अनुमोदन 28 मार्च तक किया जाएगा।