पाली। जिले में एक अधेड़ को अकेला देख उससे मारपीट कर रुपए और मोबाइल लूटने के दर्ज मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। रिमांड के दौरान पुलिस उनसे पूछताछ के आधार पर लूटा गया मोबाइल और रुपए बरामद करने का प्रयास करेगी।
गुड़ा एंदला SHO कपूराराम ने बताया कि 4 जनवरी 2025 को जेठूसिंह पुत्र रूपसिंह निवासी काणदरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि 4 जनवरी को उनके बड़े भाई डूंगरसिंह को अकेला देख बाइक पर आए दो युवकों ने रोका और मारपीट कर रुपए और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की। शक के आधार पर पाली शहर के मंडिया रोड कालूजी की बगेची निवासी 32 साल के महिपाल पुत्र मदनलाल और निम्बली उड़ा गांव निवासी 23 साल के नरेन्द्रसिंह पुत्रमोतीसिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। जिन्होंने वारदात करना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने दोनों को बापर्दा गिरफ्तार किया। रिमांड के दौरान उनकी निशानदेही पर पुलिस लूटे गए रुपए और मोबाइल बरामद करने का प्रयास करेगी।