जयपुर। जिले की होटल से मोबाइल-डीवीआर चोरी का का मामला सामने आया हे। दो रूम लेकर ठहरे चार युवकों ने शराब पार्टी के बाद होटल स्टाफ को कमरे में बंद कर दिया। चित्रकूट थाने में पीड़ित होटल ऑनर ने आरोपी युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। हेड कॉन्स्टेबल कमलेश कुमार ने बताया- भांकरोटा के जयसिंहपुरा रोड निवासी सीताराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। चित्रकूट के सेक्टर-3 में उनका मीन्ट नाम से होटल है। गुरुवार रात करीब 9:30 बजे चार युवक होटल में रूम लेने आए थे। आईडी लेने के साथ रजिस्ट्रर में एंट्री कर संजय, मुकेश, पूरणमल व दिनेश को दो कमरे रेंट पर दिए थे। चारों युवकों ने अपने रूम के अंदर शराब पार्टी की। रात करीब 12:10 बजे होटल कर्मचारी से किसी बात को लेकर कहासुनी करने लगे।
शराब के नशे में गुस्साए चारों युवक अपने कमरों से बाहर आ गए। होटल में मौजूद तीनों कर्मचारियों को स्टाफ रूम में बंद कर दिया। होटल रिसेप्शन पर रखे दो मोबाइल, डीवीआर, सीपीयू व होटल रजिस्ट्रर चोरी कर ले गए। होटल आने पर तीनों कर्मचारियों को रूम खोलकर बाहर निकाला। घटना का पता चलने पर आईडी पर लिखे मोबाइल नंबर से कॉन्टैक्ट किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। चित्रकूट थाने में पीड़ित होटल ऑनर ने चारों युवकों के खिलाफ कर्मचारियों को बंद कर सामान चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई।