बठिंडा। पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। बठिंडा की सीआईए स्टाफ-2 ने आज एक ट्रक ड्राइवर को 2 क्विंटल चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान इंद्रजीत सिंह उर्फ गोगा बाबा के रूप में हुई है। वह फाजिल्का जिले के जंडांवाला मीरा सांगला का रहने वाला है। फिलहाल वह रमन मंडी में किराए के मकान में रह रहा था।
डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘ड्रग्स पर युद्ध’ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। डीआईजी बठिंडा रेंज हरजीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता हासिल की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चूरापोस्त बीकानेर के एक ढाबे से खरीद कर लाया था। इसे खुदरा स्तर पर बेचने की योजना थी। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस रिमांड के दौरान और भी अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं। 33 वर्षीय आरोपी पेशे से ट्रक ड्राइवर है और रमन मंडी स्थित ट्रीटमेंट प्लांट के सामने गैस ट्रक चलाता था। उसके खिलाफ पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।