कोटा। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। प्रतापगढ़ की टीम ने लोक परिवहन की बस से 1 किलो अफीम पकड़ी है। ये अफीम चित्तौडगढ़ होते हुए गंगानगर ले जाई जा रही थी। टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुंदेल ने बताया कि प्रतापगढ़ सेल के अधिकारियों को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध अफीम लेकर राजस्थान लोक परिवहन सेवा बस से चित्तौडगढ़ होते हुए गंगानगर जा रहा है। सूचना पर प्रतापगढ़ सेल के अधिकारियों की एक टीम गठित की। टीम ने मधुरा तालाब चौराहा, प्रतापगढ़ से छोटी सादड़ी रोड पर राजस्थान लोक परिवहन सेवा बस को रोका। बस से 1.010 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त की। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
इससे पहले 21 मार्च को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो जयपुर की टीम ने भरतपुर में यूपी बॉर्डर पर लड़वाई टोल प्लाजा पर एक ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली। ट्रक में रबर के पैकेटों के नीचे गांजा छिपा रखा था। टीम ने ट्रक से 327.880 किलो ग्राम गांजा जब्त किया है। ट्रक सवार दो तस्कर बंगाल से जयपुर में डिलीवरी के लिए ला रहे थे। टीम ने ट्रक में सवार दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था।