बाड़मेर। बालोतरा जिले के पचपदरा रिफाइनरी में लेपर्ड ने दो युवकों पर हमला कर दिया। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि ये लेपर्ड मंगलवार शाम 4 बजे रिफाइनरी की दीवार फांद कर अंदर आया था। इधर, लेपर्ड के आने की मिलने के बाद वन विभाग की टीम रिफाइनरी पहुंची और रात करीब 8 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इधर, बुधवार सुबह दोबारा लेपर्ड का रिफाइनरी में मूवमेंट देखने को मिला। इसके बाद जोधपुर से आई टीम रेस्क्यू में जुट गई है।
लेपर्ड के हमले से घायल हुए दोनों युवक रिफाइनरी में ही काम करते है। बताया जा रहा है कि लेपर्ड करीब 7 फीट ऊंची दीवार फांद कर अंदर आया। यहां वो एक निर्माणाधीन कन्स्ट्रक्शन में छिपकर बैठा था। इसी दौरान वहां से निकल रहे दो युवकों पर अचानक अटैक कर दिया। इस अटैक में दोनों के हाथ और पीठ पर को जख्मी कर दिया। लेपर्ड के अटैक के बाद दोनों चिल्लाने लगे तो वहां काम कर रहे दूसरे श्रमिक पहुंचे और उन्हें छुड़ाया। लोगों की आवाज सुन लेपर्ड एक पिलर के नीचे छिपकर बैठ गया। घायल लोगों को स्थानीय सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी।
लेपर्ड आने की सूचना के बाद मंगलवार रात में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। लेकिन, देर रात इसे रोक दिया गया। वन विभाग के अधिकारी उमरा वसिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 5:36 पर लेपर्ड रिफाइनरी से बाहर निकल गया था। लेकिन 5:42 पर फिर लेपर्ड तारबंदी की दीवार फांदकर वापस रिफाइनरी में घुस गया है। इसके बाद दोबारा सुबह 6 बजे रेस्क्यू शुरू किया। यहां अभी बाड़मेर वन विभाग की चार रेंज और जोधपुर से रेस्क्यू टीम मौके पर है।