Explore

Search

April 23, 2025 7:24 am


राजसमंद पहुंची जलग्रहण रथ यात्रा, कलेक्टर ने दिलाई शपथ, ‘जल योद्धाओं’ का किया सम्मान

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। राजस्थान के विभिन्न जिलों में जल संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 (PMKSY) चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत जलग्रहण रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 5 फरवरी को प्रदेश के 12 जिलों से प्रारंभ होकर कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सलूम्बर और उदयपुर से होते हुए राजसमंद जिले में प्रवेश कर चुकी है।

ब्लॉक स्तरीय पर होंगे आयोजन

जलग्रहण विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल सनाढ्य ने बताया, ‘यह यात्रा 3 दिनों तक राजसमंद जिले में भ्रमण करेगी और जल संरक्षण की उपयोगिता के प्रति जागरूकता फैलाएगी। यह यात्रा ब्लॉक स्तरीय आयोजनों के माध्यम से संचालित होगी, जिसमें जन प्रतिनिधि, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, ग्रामीण नागरिक, कृषक एवं लाभार्थी ने भाग लिया। मंगलवार को यात्रा आमेट ब्लॉक की जिलौला पंचायत के भादला ग्राम से प्रातः 8 बजे प्रभात फेरी के साथ आरंभ हुई। इसके पश्चात भादला ग्राम पंचायत में चारागाह में 2000 फलदार पौधों की निराई, गुड़ाई एवं सिंचाई का कार्य ग्रामवासियों द्वारा श्रमदान के रूप में किया गया।’

समारोह में जिला कलेक्टर भी शामिल

सनाढ्य ने बताया कि समारोह में जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, समाजसेवी माधव जाट सहित अन्य उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि जलग्रहण योद्धा एवं पर्यावरण संरक्षण में विशेष योगदान देने वाले लक्ष्मीनारायण (अध्यक्ष, पर्यावरण खनिज मंच) एवं नान जी पटेल (आशापुरा ट्रस्ट) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कठपुतली नाटक के माध्यम से ‘बेटी बचाओ, पानी बचाओ’ का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित जनसमुदाय को जल शपथ दिलाई।

आज कुआथल गांव पहुंचेगी रथ यात्रा

26 मार्च को यह यात्रा देवगढ़ ब्लॉक के कुआथल पंचायत के कुआथल गांव में पहुंचेगी और गुरुवार 27 मार्च को भीम ब्लॉक के बार पंचायत के बार ग्राम में आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों को आमंत्रित किया गया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर