Explore

Search

July 6, 2025 12:04 pm


ट्रेलर में घुसा दूसरा ट्रेलर, 1 की मौत, खलासी घायल, गाड़ी के परखच्चे उड़े

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर/फलोदी। फलोदी नागौर राजमार्ग पर सोमवार देर रात दो ट्रेलरों की भिड़ंत में एक चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 11:45 बजे आऊ से नागौर जाने वाले स्टेट हाईवे पर श्री लक्ष्मणनगर से पहले सड़क किनारे एक 18 चक्का ट्रेलर खड़ा था। इसी दौरान पीछे से आ रहा 22 चक्का ट्रेलर अनियंत्रित होकर उसमें जा घुसा। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर का डीजल टैंक फट गया।

पुलिस व ग्रामीणों ने चलाया बचाव अभियान हादसे की सूचना मिलते ही भोजासर थाना प्रभारी अशोक कुमार विश्नोई पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से दोनों चालकों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और तुरंत आऊ – सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों – ने रामलाल (23), निवासी रणजीतपुरा, बीकानेर को मृत घोषित * कर दिया। गंभीर रूप से घायल – मांगीलाल (पुत्र रूपाराम, निवासी रणजीतपुरा) को प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर रेफर किया गया।

आऊ से नागौर जाने वाले स्टेट हाईवे पर हुए हादसे में ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए

आऊ-क लायत सड़क मार्ग से ट्रेलर मिट्टी लेकर श्री लक्ष्मणनगर की ओर जा रहा था और वहां से भारतमाला परियोजना के तहत गुजरात जाने वाला था, लेकिन बीच रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच जारी है। को सुपुर्द किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल अपने नलकूप से पानी लाकर डीजल टैंक पर डाला, जिससे ट्रकों में आग लगने से बचाव हुआ। टक्कर का धमाका दूर तक सुनाई दिया, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में सहयोग किया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर