धौलपुर। जिले में एक नाबालिग लड़की की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। महिला थाना धौलपुर में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, 19 मार्च को सुबह 9 बजे एक नाबालिग लड़की अपने घर से लापता हो गई। अगले दिन लड़की की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई शुरू की। भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश और जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। थानाधिकारी छवि फौजदार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिरों की मदद से जानकारी जुटाई।
पुलिस को सफलता मिली और 15 वर्षीय लड़की को महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले स्थित महाकाली माता के मंदिर से डिटेन किया गया। मामले में धारा 137(2), 115(2) और 351(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है।