अजमेर। नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू में बाडे़ में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। इससे एक बकरी जलकर राख हो गई, वहीं अन्य बकरियां व भैंस झुलसकर घायल हो गई। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। आग के कारण का पता नहीं चल पाया। रावत मोहल्ले में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सामने रहने वाले जीवण रावत के बाड़े में दोपहर को अचानक आग गई। इससे बांडे में बंधी बकरियां व भैंस आग की चपेट में आ गए। एक बकरी मौके पर ही जलकर खाक हो गई, वहीं अन्य एक बकरी व एक भैंस झुलस गई। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे व आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

लेटेस्ट न्यूज़
11 मई को खटीक समाज का होने वाला महाकुंभ व परिचय सम्मेलन स्थगित
May 9, 2025
5:23 pm
राष्ट्रहित में शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 129 वे दिन स्थगित
May 9, 2025
5:19 pm

किसान के बाड़े में लगी आग, मवेशी भी जले : दोपहर में अचानक आगजनी हुई, भैंस भी चपेट में आई; एक बकरी जिंदा जली


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान