भीलवाड़ा। जिले की सुभाष नगर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब का स्टॉक रखने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से 50 हजार की अवैध शराब भी जब्त की है। सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और तस्करों को पकड़ने के लिए लगातार कार्रवाइयों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी के तहत थाने के एएसआई मोतीराम द्वारा डीएसटी की सूचना पर छापरी चौराहे के पास एक लोहे की केबिन में अवैध शराब बेचने की सूचना मिली।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच केविन से जमनालाल (27) रतनलाल सुवालका निवासी कोदूकोटा भीलवाड़ा के कब्जे से कुल 132 बोतल अवैध शराब जप्त की, जिसकी अनुमानित कीमत 50 हजार रुपए है। पुलिस ने बिना परमिट—लाइसेंस शराब बेंचने के आरोप में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जमनालाल को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर, एएसआई मोतीलाल, कॉन्स्टेबल, नरेश कुमार सीएल,भेरूलाल, अशोक, गिरधारी कालूराम, गोपाल कन्हैयालाल, घीसू लाल और बनवारी शामिल रहे।