सीकर। जिले के उद्योग नगर इलाके में बाइक सवार महिला का मंगलसूत्र तोड़ने का मामला सामने आया है। बाइक पर आए तीन लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया। महिला और उसके पति ने लुटेरों का पीछा भी किया लेकिन लुटेरे भाग गए। उद्योग नगर पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है। सीकर में जनता कॉलोनी में रहने वाले गोपाललाल ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया- 25 मार्च की रात वह अपने बीमार दोहिते से मिलने हॉस्पिटल गई थी। गोपाललाल के साथ उनकी पत्नी भी थी। हॉस्पिटल से रवाना होकर वह अपने घर की तरफ आ रहे थे।
इस दौरान नवलगढ़ रोड पर प्रयास कोचिंग वाली गली के पास पीछे से बाइक पर तीन लड़के आए। उन्होंने गोपाललाल की पत्नी के मंगलसूत्र पर झपट्टा मारकर उसे तोड़ लिया। दोनों ने जनता कॉलोनी तक उनका पीछा भी किया लेकिन वह नवलगढ़ रोड की तरफ फरार हो गए। फिलहाल अब उद्योग नगर पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है। सीकर के उद्योग नगर इलाके में चोरी और लूट की वारदात बढ़ रही है। 2 दिन पहले कृषि उपज मंडी में चोरी की वारदात हुई। इसके बाद रॉयल रेजीडेंसी में चोरों ने दिनदहाड़े बंद फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अब मंगलसूत्र तोड़ने की घटना सामने आई है। इन तीनों मामलों में पुलिस के हाथ अभी खाली हैं।
 
															 
								 
								 
								

 
															 
															 
				
