132 युवाओं को प्रदान किए नियुक्ति पत्र एवं वेलकम किट, मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान की शुरूआत
बाड़मेर l बाड़मेर, राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन आयोजित हुआl इस दौरान 132 युवाओं को नियुक्ति पत्र एवं वेलकम किट प्रदान किए गएl इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअली विभिन्न जिलों के नव नियुक्त कार्मिकों से संवाद एवं संबोधित करते हुए उत्साहवर्धन कियाl इस दौरान चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विकास रूपी गंगा को साकार लिया हैl पिछले 15 माह में ऐतिहासिक और बेहतरीन कार्य कराए गए हैl उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के साथ विकास की दिशा में बड़े कदम उठाए हैं l इसका फायदा प्रदेश के प्रत्येक वर्ग को मिल रहा हैl उन्होंने कहा कि चौहटन विधानसभा क्षेत्र में आगामी वर्ष 2027 में प्रत्येक घर में नर्मदा का मीठा पानी पहुंचेगाl जनता जल मिशन की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करवाई जा रही हैl उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बाड़मेर जिला ऊर्जा उत्पादन के लिहाज से हब बनेगा l
यहां पवन एवं सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन की असीम संभावनाएं है
विधायक मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए बेहद संवेदनशील हैं l पिछली भर्तियों में हुई अनियमितताओं की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है युवाओं को प्राथमिकता से रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा हैl समाजसेवी दिलीप पालीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं के साथ प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया हैl उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कियाl मौजूदा सरकार की ओर से इसको गंभीरता से लेते हुए एसआईटी गठित करते हुए प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैl उन्होंने कहा कि पेपर लीक माफिया के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई है l उन्होंने युवाओं से स्वरोजगार से जुड़कर अन्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की बात कहीl
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम
जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, समाजसेवी दिलीप पालीवाल, रणवीर सिंह भादू,रमेश सिंह इंदा, छगन मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत, यूआईटी सचिव श्रवण सिंह राजावत,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विष्णुराम विश्नोई , ज़िला शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिंह महेचा, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित,एडीईओ भगवान बारूपाल, डीपीएम सचिन भार्गव समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं नवनियुक्त कार्मिक उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन संतोष सहारण ने किया l
132 युवाओं को नियुक्ति पत्र एवं वेलकम किट
जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान जिले भर में विभिन्न सरकारी नौकरियों में चयनित 132 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए l इसमें चिकित्सा विभाग से 88, कालेज शिक्षा 4, शिक्षा विभाग 8, कोष एवं लेखा विभाग से 9, महिला एवं बाल विकास विभाग से 13, जन स्वास्थ्य विभाग से 2, पुलिस 3, आर्युवेद 1, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से 4 कार्मिकों को नियुक्ति पत्र एवं वेलकम किट प्रदान किएl
शिक्षा और रोजगार के लिए नई योजनाओं का शुभारंभ
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअली मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान का शुभारंभ किया l इसके तहत पठन दक्षता के आकलन और उपचार के लिए एआई आधारित ऐप लॉन्च करने के साथ विद्यार्थी उपस्थिति ऐप और डिजिटल प्रवेशोत्सव की शुरुआत की गईl इसी तरह मुख्यमंत्री शर्मा ने 1 जुलाई, 2025 से ऑन डिमांड परीक्षा शुरू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किएl विद्यार्थियों को बैग और यूनिफॉर्म की डीबीटी के साथ अटल ज्ञान केंद्र के दिशा-निर्देश भी जारी किए गएl उन्होंने युवाओं के लिए स्किल और युवा नीति का विमोचन करते हुए निजी क्षेत्र में रोजगार पर 10 हजार रुपए की सहायता योजना के दिशा-निर्देश जारी किएl