जयपुर। कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने आज अवैध मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने आरोपी के तस्कर के पास से 5 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक बाइक भी रिकवर की हैं। सीएसटी की कांस्टेबल मधुवन और रवि शंकर को मखबिर से मिली सूचना के बाद इस पर काम किया गया जिस पर आरोपी को आज गांजे की बड़े खेप के साथ गिरफ्तार किया गया हैं।
डीसीपी क्राईम कुंदन कंवरिया ने बताया- सीएसटी के कॉन्स्टेबल मधुवन और रवि शंकर को सूचना मिली थी की एक व्यक्ति बाइक से जयपुर की तरह अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप लेकर आ रहा हैं। जिस पर टीम ने चाकसू में घेराबंदी कर के आरोपी तस्कर को बाइक के साथ डिटेन किया। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी मादक पदार्थ गांजा तस्कर प्रहलाद सांसी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 5 किलो 200 ग्राम रिकवर किया। बाइक को सीज किया गया। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि अवैध मादक पदार्थ गांजा निवाई जिला टोंक से लाकर स्वयं की मोटरसाईकिल से जयपुर शहर सप्लाई करता है। आरोपित से अवैध मादक पदार्थ गांजा के प्राप्ति स्त्रोत एवं सप्लायर के संबंध में थाना कोटखावदा जयपुर दक्षिण में पूछताछ जारी है।