Explore

Search

April 22, 2025 5:17 pm


लेटेस्ट न्यूज़

गणगौर माता की शाही सवारी निकलेगी आज

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। लोकपर्व गणगौर सोमवार को मनाया जाएगा। गणगौर माता का पूजन कर रही नवविवाहित महिलाएं व सुहागिनें गणगौर माता को घेवर और गुणे का भोग लगाएंगी। गणगौर माता की शाही सवारी सोमवार शाम 6 बजे त्रिपोलिया गेट स्थित जनाना डयोढ़ी से लवाजमे के साथ निकलेगी। यह छोटी चौपड़ व चौगान स्टेडियम होते हुए तालकटोरा पहुंचेगी। 100 से अधिक लोक कलाकार राजस्थानी नृत्य व संगीत की छटा बिखेरते हुए चलेंगे। वहीं, मंगलवार को बूढ़ी गणगौर की सवारी निकलेगी।

रविवार को मनाया गया सिंजारा पर्व

इससे पूर्व रविवार को सिंजारा पर्व मनाया गया। सुहागिन महिलाओं ने हाथों में मेहंदी रचाई। साथ ही मिट्टी के ईसर गणगौर की खरीदारी भी की। नवविवाहिताओं को उनके ससुराल से शृंगार सामग्री, कपड़े और घेवर आदि सिंजारे में आए। कई मंदिरों में भी सिंजारा महोत्सव मनाया गया।

शाम 6 बजे जनानी ड्योढ़ी से शाही सवारी

जयपुर में सिटी पैलेस से आज गणगौर माता की शाही सवारी निकाली जाएगी। यह सवारी त्रिपोलिया गेट, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार, चौगान स्टेडियम होते हुए पालिका बाग ले जाया जाएंगा। शाम 6 बजे जनानी ड्योढ़ी से शाही सवारी शुरू होती है। गणगौर माता की शाही सवारी के लिए जयपुर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की। 31 मार्च-1 अप्रेल की ट्रैफिक व्यवस्था कैसी रहेगी जानें।

  1. नगर परिषद के मोरी से सिटी पैलेस तक सड़क पर बैरिकेडिंग।
  2. आतिश मार्केट और सरदूल सिंह की नाल से आतिश मार्केट और सिटी पैलेस की ओर आने व जाने वाले किसी भी वाहन को अनुमति नहीं।
  3. चीनी की बुर्ज की ओर से आतिश मार्केट और सिटी पैलेस की ओर किसी भी प्रकार के यातायात की अनुमति नहीं।
  4. रामनिवास बाग चौराहा एवं न्यूगेट चौराहा से सभी तरह के यातायात को चौड़ा मार्ग पर आने की रोक। वही चौड़ा मार्ग पर गलियों से आने वाला सामान्य यातायात गोपालजी रोड से त्रिपोलिया टी प्वाइंट की ओर आगे नहीं जा सकेगा।
  5. बड़ी चौपड़ से त्रिपोलिया टी प्वाइंट की ओर आने वाले सामान्य यातायात को बड़ी चौपड़ से डायवर्ट कर समानांतर मार्गों से संचालित होगा।
  6. छोटी चौपड़ से त्रिपोलिया टी प्वाइंट की ओर आने वाले सामान्य यातायात को छोटी चौपड़ से डायवर्ट कर समानांतर मार्गों से संचालित होगा।
  7. अजमेरी गेट से छोटी चौपड़ की ओर जाने वाला सामान्य यातायात अजमेरी गेट तिराहा से यादगार तिराहा की ओर डायवर्ट होगा।
  8. संजय सर्किल से चांदपोल बाजार की ओर आने वाले सामान्य यातायात को संजय सर्किल से संसार चंद्र रोड पर डायवर्ट होगा।
  9. ब्रह्मपुरी बस स्टैंड से चौगान चौराहा होते हुए छोटी चौपड़ की ओर आने वाले सामान्य यातायात को ब्रह्मपुरी बस स्टैंड से माउंट रोड की ओर और चौगान चौराहा से 12 भाइयों के चौराहे की ओर मोड़ा जाएगा।
  10. तालकटोरा से चौगान चौराहा की ओर आने वाले सामान्य यातायात को ताल कटोरा से डायवर्ट कर समानांतर मार्गों से संचालित होगा।
  11. गढ़ गणेश चौराहे से चौगान स्टेडियम की ओर आने वाले नियमित यातायात को नाहरी का नाका की ओर मोड़ दिया जाएगा।

असुविधा होने पर इन नम्बरों पर करें कॉल

जयपुर पुलिस ने इन रास्तों के यातायात को लेकर एडवाइजरी जारी की है। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात पुलिस हेल्पलाइन न.- 1095, 8764866972 पर कॉल कर सकते है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर