बाड़मेर। बालोतरा जिले की सिणधरी पुलिस ने मादक पदार्थ की खरीद- फरोख्त करते चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 6.35 ग्राम स्मैक बरामद की है। वहीं इनके पास से एक स्विफ्ट कार, बाइक को जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार सिणधरी थानाधिकारी मय पुलिस टीम की ओर से रात में गश्त, निगरानी और वाहन की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान सिणधरी-बाड़मेर स्टेट हाईवे के पास सूनी जगह पर एक स्विफ्ट कार व एक बाइक खड़ी पाई गई। संदिग्ध प्रतीत होने पर पूछताछ की गई।
स्विफ्ट कार में चार युवक संदिग्ध वस्तु खरीद- फरोख्त करते पाए गए। इस पर कार और युवकों की तलाशी ली गई। चारों के पास में कुल 6.35 ग्राम स्मैक मिली। वहीं इलेक्ट्रिक कांटा, लाइटर, माचिस सहित अन्य सामान भी जब्त किया। पुलिस टीम ने स्विफ्ट कार और एक बाइक को बरामद किया। सिणधरी पुलिस ने बाबूलाल पुत्र मुकनाराम निवासी रामदेवरा, सिणधरी, सांवलाराम पुत्र वहेनाराम निवासी राणेरी, टाकुबेरी, बुधाराम पुत्र बींजाराम निवासी महादेव नगर, अरणियाली महेचान सिणधरी, भंवराराम पुत्र बींजाराम निवासी राणेरी टाकूबरेरी को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। फिलहाल चारों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद- फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है।