भीलवाड़ा। चारागाह भूमि के जंगलों में मंगलवार दोपहर बाद अचानक आग लग गई ।आग ने हवा के झोंकों के साथ कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। मामला भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र के सलाइवाडी ,सूरजपुर,गणेशपुर के जंगलों का है।यहां जंगलों में आज दोपहर बाद अचानक आग लग गई ।आग के चलते करीब 1 किलोमीटर का एरिया चपेट में आ चुका है।संभवतया कुछ पशु भी आग की चपेट में आए हैं।आग के कारण जंगल में काफी पेड़ पौधे जल चुके हैं।सूचना मिलने पर गंगापुर और भीलवाड़ा से एक-एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची है और आग पर काबू पाने में लगी है। आग लगातार फैलती जा रही है ,पास के शिवरती गांव की ओर आग के बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर है और आग बुझाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़
जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र में अत्यंत उत्साह के साथ मनाया गयाविश्व पृथ्वी दिवस
April 22, 2025
5:35 pm
मां सरस्वती मंदिर एवं विद्यालय प्रवेश द्वार का हुआ अनावरण
April 22, 2025
5:33 pm
रात को तबीयत बिगड़ने से 22 साल के युवक की मौत; बिहार छोड़कर पाली कमाने आया था
April 22, 2025
5:19 pm

चारागाह के जंगलों में लगी भीषण आग : हवा की लपटों के साथ फैली आग, एक किलोमीटर का एरिया चपेट में- फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ी मौके पर


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान