भीलवाड़ा। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण ऐरियों में भी चोर और लुटेरे बेखौफ होते जा रहे हैं। बीती रात लूटेरों ने घर में सो रही एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर उसकी सोने नथ लूट ली। लुटेरों ने महिला के जेवर लूटने के इरादे से महिला के साथ मारपीट भी हमले में महिला घायल हो गई, उसके पैर में चोटें आई, घर में जगह-जगह खून फैल गया। महिला की चीख पुकार सुन पास के कमरे में सो रही उसके बेटे की बहू और उठ कर बाहर निकली तो लूटेरे भाग निकले । सूचना मिलने पर आज सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
मामला मांडल थाना क्षेत्र के कुमावतो का खेड़ा गांव का है। थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि कुमावत और खेड़ा गांव में बीती देर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच अज्ञात लूटेरे रामू देवी (65 ) पत्नी बालू गाडरी के मकान में घुसे और बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया।लूटेरों ने महिला के गले से सोने की नथ लूट ली। महिला के पैर से पायजेब निकालने की नीयत से महिला के साथ मारपीट की जिसमें महिला घायल हो गई।महिला के चीख -पुकार की आवाज सुनकर पास के कमरे में सो रही उसकी बहू उठी और लाइट चलाकर बाहर आई इसी बीच मौका पाकर लुटेरे वहां से भाग निकले। बुजुर्ग महिला इस मकान में अपने बेटे की बहू के साथ अकेली थी और बेटा रात्रि जागरण में शामिल होने एक मंदिर में गया था ।
लोगों की सूचना पर महिला का बेटा घर पहुंचा और घायल मां को इलाज के लिए मांडल अस्पताल लेकर पहुंचा जहां महिला को प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया।फिलहाल महिला की हालत ठीक है।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पहुंच मामला दर्ज कर जांच शुरू की इधर घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।