जोधपुर। जिले में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या से पहले आरोपी ने मृतक के साथ पार्टी की थी। मामला जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की कुड़ी हाउसिंग बोर्ड थाना का है। मामले में आरोपी मुकेश कुमार हुड्डा (23) पुत्र भैरूलाल हुड्डा जाट निवासी रामदेव नगर आमला पुलिस थाना फलोदी को गिरफ्तार किया गया है। बता दे कि 20 मार्च की रात को झालामंड क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर चंदन सिंह की हत्या कर दी गई थी। हत्या करने से पहले आरोपियों ने चंदन सिंह के साथ बैठकर पार्टी भी की थी। बाद में मोबाइल देने के बहाने चंदन सिंह को घर से बाहर बुलाकर कुछ दूरी पर स्थित मोती मार्केट के बाहर चाकूनुमा हथियार से वार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

लेटेस्ट न्यूज़

प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान