भीलवाड़ा। जिले की भीमगंज थाना पुलिस ने NDPS एक्ट में कार्रवाई की है। पुलिस ने 6 युवकों को 53 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा है। भीमगंज थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया- पुलिस ने तिलकनगर पॉलिटेक्निक कॉलेज रोड पर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा। तलाशी ली तो युवकों के पास 53 ग्राम एमडी ड्रग्स मिला। सभी आरोपी प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा के रहने वाले हैं। इनके पास से स्विफ्ट कार, बाइक और स्कूटी भी मिली जिन्हें जब्त कर लिया गया। सभी के खिलाफ भीमगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। टीम का नेतृत्व प्रोबेशनर आरपीएस शिवा शर्मा, जिला डीएसटी व एजीटीएफ टीम ने किया।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस ने इमरान खान पुत्र जाकिर मेव निवासी प्रतापगढ़, इकबाल खान पुत्र शेर आलम खान पठान निवासी प्रतापगढ़, मोहम्मद रफीक पुत्र मुंशी खां मंसूरी निवासी कच्ची बस्ती पुर, नदीम मोहम्मद पुत्र मुबारिक हुसैन देशवाली निवासी संतोष कॉलोनी, शाहरुख खान पुत्र मुबारिक हुसैन पठान निवासी हुसैन कॉलोनी व अल्ताफ हुसैन पुत्र मोहम्मद सलीम शाह निवासी भवानीनगर को गिरफ्तार किया है। बता दें कि जिले में एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। इसी के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।