Explore

Search

April 9, 2025 1:13 pm


डॉ. किरोड़ी ने रणथंभौर डीएफओ को लगाई फटकार : गणेश धाम शादी का कार्ड लेकर आए श्रद्धालुओं को रोका था

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सवाई माधोपुर। कृषि मंत्री डॉ.किरोडी लाल मीणा शुक्रवार रात 8 बजे दर्जनों समर्थकों के साथ सवाई माधोपुर में रणथंभौर सेंचुरी स्थित गणेश धाम द्वार पहुंच गए। रणथम्भौर में अव्यवस्थाओं और वन अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज होकर उन्होंने रणथम्भौर नेशनल पार्क के मुख्य प्रवेश द्वार पर ही कुर्सी लगाकर धरना दे दिया। मौके पर डीएफओ रामानंद भाकर को बुलाया और जमकर फटकार लगाी। मंत्री के रणथम्भौर के प्रवेश द्वार पर धरने पर बैठने की सूचना से हड़कंप मच गया। वन विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी गणेश धाम के द्वार पर पहुंच गए। रणथंभौर डीएफओ रामानंद भाकर सहित अन्य वन अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी भी पहुंचे।

मंत्री ने वन अधिनियम और कानून की आड़ में लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया। कहा- आप लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हो। एक तरफ तो शाम के 4 बजते ही आमजन को रणथम्भौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर और कचीदा माता मंदिर जाने से रोक देते हो, वहीं वीआईपी और अपनी जान-पहचान वालों को रात में भी जंगल मे भी भेज देते हो। बामनवास (सवाई माधोपुर) से त्रिनेत्र गणेश मंदिर में शादी का कार्ड देने आए एक व्यक्ति ने मंत्री से शिकायत की। कहा- मैं शाम चार बजे से यहां बैठा हूं। लेकिन वन अधिकारियों गणेश मंदिर नहीं जाने दे रहे। जबकि मेरे आने के बाद कई गाड़ियों ओर लोगों को अधिकारियों ने गणेश मंदिर जाने के लिए प्रवेश दे दिया। इस पर किरोड़ी और भड़क गए और डीएफओ रामानंद भाकर को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने वन मंत्री संजय शर्मा और हेड ऑफ फारेस्ट को फोन लगाया और रणथम्भौर के वन अधिकारियों की शिकायत की। दोषी वनाधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करने की बात भी कही।

इस दौरान डीएफओ और अन्य वन अधिकारी चुपचाप खड़े रहे। किरोड़ी के समर्थकों ने आरोप लगाया कि रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में किसी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया जा रहा है। मन्दिर में भजन संध्या चल रही है। इस पर मंत्री ने वन अधिकारियो को त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाकर वस्तुस्थिति देखने के निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों को कार्यशैली सुधारने और लोगों को परेशान न करने की बात कही। रणथम्भौर में अनियमितताओं में जल्द सुधार करने की चेतावनी दी। इसके बाद वे धरने से खड़े होकर अपने समर्थकों के साथ मौके से रवाना हो गए वन अधिकारी भी रणथम्भौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर परिसर में चल रहे कार्यक्रम की जानकारी लेने रवाना हो गए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर