राजसमंद। जिले में इंस्टाग्राम पर महिला को ब्लैकमेल करने और धमकी देने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। साइबर पुलिस थाना इंचार्ज सरोज बैरवा ने बताया कि पीड़ित महिला के पति ने साइबर पुलिस थाने पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उनकी पत्नी को ब्लैकमेल करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि उनकी पत्नी को इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज कर ब्लैकमेल कर रहा है और धमकी देकर पैसों की डिमांड की जा रही है।
पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर साइबर पुलिस की टीम का गठन कर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि आरोपी युवक इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज कर ब्लैकमेल और धमकी देकर पैसों की मांग कर रहा है, इस पर शातिर युवक आशीष जैन पुत्र भंवर लाल जैन निवासी नराणा पुलिस थाना दिवेर को मेला ग्राउंड से डिटेन किया गया। पुलिस पूछताछ में युवक ने महिला को ब्लैकमेल करने की बात कबूल की। जिस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। साइबर पुलिस की टीम में हेड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल रतनलाल, डालूराम, महिला कॉन्स्टेबल सीमा शामिल थे।