भरतपुर। जिले के चिकसाना थाना इलाके में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार की रात को वह अपनी मां के साथ बरामदे में सो रही थी। रात में वह उठी और कमरे में जाकर फांसी लगा ली। सुबह जब परिजन उठे तो उसका शव कमरे में पंखे के कुंडे से लटका मिला। जिसके बाद वह युवती को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
चिकसाना थाने ASI सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इकरन गांव में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिस पर आज शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। जांच में यह पता लगा है कि मृतका कशिश ने नवरात्रा के व्रत रखे हुए थे। रविवार को वह झील का बाड़ा मंदिर पर देवी मां के दर्शन करके आई थी। शाम को वह खाना खाकर अपनी मां के साथ बरामदे में सो रही थी। सुबह जब परिजन उठे और मकान के कमरे गए तो, पंखे के कुंडे से कशिश का शव लटका हुआ था। जिसके बाद उसे फांसी के फंदे से उतारकर तुरंत अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।