रेवाड़ी। जिले में नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपए ठगने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला खैरथल तिजारा के गांव बामन ठेडी निवासी परमजीत के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जाटूसाना थाना पुलिस के अनुसार 17 मई को गांव गाजी गोपालपुर निवासी लक्ष्मीनारायण ने अपनी शिकायत में बताया था कि गांव नंगली परसापुर निवासी दीपक ने बहरोड़ में श्रीराम एकेडमी खोल रखी है जो दीपक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बच्चो को नौकरी लगाने के नाम पर उससे 6 लाख रुपए, उसके गांव के नवनीत से 3 लाख लाख रुपए और झज्जर के गांव धनिया निवासी अशोक कुमार से 3 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।
रेवाड़ी के जाटूसाना थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त एक आरोपी गांव नंगली परसापुर निवासी दीपक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो इस मामले में पुलिस ने रविवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी राजस्थान के जिला खैरथल तिजारा के गांव बामन ठेडी निवासी परमजीत को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।