Explore

Search

August 4, 2025 12:57 pm


गैस सिलेंडर में ब्लास्ट, दो की मौत : 14 लोग झुलसे, 2 बच्चों की हालत गंभीर; मकान में रखे फर्नीचर से भड़की आग

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। जिले में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से 14 महीने के बच्चे समेत दो की मौत हो गई और 14 लोग झुलस गए। दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा भीतरी शहर के गुलाब सागर क्षेत्र के पास मियां की मस्जिद इलाके में एक घर-दुकान में सोमवार शाम हुआ। आग में झुलसे लोगों को एमजीएच बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है।

सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाया। परिजनों का कहना है कि घर में एक व्यक्ति के फंसे होने की आशंका है। झुलसे हुए लोगों में सलीखा (13), सोहेल (26), सलमा (22), साइका (20), शाहिदा (38), सुहाना (19), मीनाज (37), फरीदा (48), साहिन (17), सुमाया (25), मेलिसा (डेढ़ साल) और साहिन शामिल है। सादिया (19) और हासिम (14 महीने) की मौत हो गई है। MGH अस्पताल से 2 गंभीर झुलसे बच्चों को उम्मेद अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, मकान में 3 से 4 बच्चे भी थे।

नागौरी गेट के रहने वाले मोहम्मद इमरान ने बताया- सोमवार शाम 4:30 बजे सूचना मिली थी कि हमारे मोहल्ले में आग गई है। उमरा (परिवार के साथ मक्का-मदीना की यात्रा) करने जा रहे लोगों के लिए यहां 20-25 लोगों का खाना था। इसी दौरान गैस सिलेंडर लीक हो गया और आग भड़क गई। मकान में रहने वाले लोग फर्नीचर का काम करते हैं, ऐसे में आग ज्यादा भड़क गई और सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंचे।

कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि 12 लोगों को धुएं के साथ सांस लेने में तकलीफ हुई है। 2 बच्चे उम्मेद हॉस्पिटल में है। आग पर काबू पाया जा चुका है। सरकार की तरफ से जो भी सहायता राशि होगी, वह दी जाएगी। जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली ने बताया कि मकान में आग लगने की घटना दुखद है। फायर ब्रिगेड के लोगों ने 3 जलते हुए सिलेंडर को बाहर निकाला है। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। एक फायर कर्मी रोहित चौधरी ने 3 जिंदगियां बचाईं। सीएम भजनलाल शर्मा से भी बात हुई है, उन्होंने हादसे को लेकर पुलिस और प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर