अजमेर। जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग लग गई। आग लगने से बाजार में हड़कंप मच गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। दुकान मालिक के हाथ से दीया गिरने पर आग लग गई थी। जिससे मलिक को 5 लाख का नुकसान हुआ है। कोतवाली थाना पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है।
पीड़ित मुनेंद्र जैन ने बताया- उसकी खाईलेंड मार्केट में कन्हैया कबाड़ी के नाम से ऑटो पार्ट्स की दुकान है। दुकान खोलने के बाद वह पूजा कर रहे थे। उनके हाथ से जलता हुआ दिया गिर गया। दिया तेल के कट्टो पर गिर गया था। जिस दुकान में आग लग गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने से 5 लाख का नुकसान हुआ है। ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग लगने से बाजार में हडकंप मच गया। तुरंत दुकान मालिक दुकान से बाहर निकले और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी थी। अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया। कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुचीं थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।