Explore

Search

April 23, 2025 7:12 am


सागवाड़ा पंचायत समिति की बैठक में हंगामा : नहर में पानी नहीं, अस्पताल में सुविधाओं की कमी; अधिकारियों की लापरवाही पर सदस्यों में रोष

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

डूंगरपुर। जिले की पंचायत समिति सागवाड़ा की साधारण सभा में कई मुद्दों पर सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी जताई। बैठक में भीखा भाई नहर में पानी नहीं पहुंचने ओर अस्पतालों में अव्यवस्थाओं पर सदस्यों ने आक्रोश जताया। प्रधान ईश्वर सरपोटा, विकास अधिकारी। भरत कलाल, तहसीलदार गोगाराम मीणा समेत कई अधिकारी, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच ओर सेक्रेट्री मौजूद रहे। बैठक में सबसे पहले पिछली बैठक की कार्रवाई पढ़ी गई। इसके बाद पंचायत समिति सदस्य योगेश खाट ने अस्पतालों में अव्यवस्थाओं का मुद्दा उठाया।

योगेश ने कहा कि अस्पताल में मरीजों की जांच में भारी लापरवाही बरती जा रही है। पीएमओ के भी बैठक ने नहीं आने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कई बार गर्भवती महिलाएं डिलीवरी के लिए अस्पताल आती हैं, लेकिन सुविधाएं नहीं मिल पाती है। एक महीने में 3 बार प्राइवेट अस्पतालों में निःशुल्क सोनोग्राफी की जाती है। 9, 18 और 27 तारीख को निःशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा है। सदस्यों ने कहा कि भीखा भाई नहर पर करोड़ों रुपए अब तक खर्च किए गए है, लेकिन इसका फायदा आज तक नहीं मिला है। जबकि गर्मी सिर पर है। पानी का संकट है और लोगो को पानी की आवश्यकता है। उपप्रधान नरेश पाटीदार ने कह की बजट घोषणा का कोई फायदा किसानों को नहीं मिलता है। नहर में जगह-जगह सीपेज की भी समस्या है। इस दौरान सदस्यों ने पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन का भी मुद्दा उठाया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर