जयपुर। जिले के ओपन जेल में तैनात जेल प्रहरी को कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई। कॉल करने वाले ने धमकाया- दूसरे बंदियों को भेजकर सबक सिखा दूंगा। मेरी पिस्टल में बहुत पीतल है, वो पीतल तेरे में भर दूंगा। मालपुरा गेट पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर धमकी देने वाले बदमाश और ओपन जेल में दो हत्यारे बंदियों को अरेस्ट किया है। डीसीपी (ईस्ट) तेजस्विनी गौतम ने बताया- मामले में आरोपी विक्रमजीत (33) पुत्र रामचन्द्र निवासी महाजन बीकानेर, रामभरोसी (45) पुत्र भगवती निवासी मासलपुर करौली और रामकिशन (31) पुत्र बनवारी लाल निवासी खेतड़ी झुंझुनूं को अरेस्ट किया है। आरोपी रामभरोसी और रामकिशन दोनों बंदी ओपन जेल में हत्या की सजा काट रहे है। बंदी रामकिशन का पूर्व केसवार विक्रमजीत है, जो जेल से बाहर है। पुलिस ने विक्रमजीत को तमिलनाडु के पांडिचेरी से पकड़ा है, जबकि दोनों बंदियों को सांगानेर ओपन जेल से अरेस्ट किया है।
5 अप्रैल को ओपन जेल के प्रहरी मनोहरलाल विश्नोई ने मालपुरा गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने कॉल किया। कॉल करने वाले ने खुद का नाम विक्रांत चौधरी होना बताया। धमकाया- तुझे अभी इस बंदी फार्म के दूसरे बंदियों को भेजकर सबक सिखा दूंगा। तू मुझे जानता नहीं है, मेरी पिस्टल में बहुत पीतल है। वो पीतल तेरे में भर दूंगा। ओपन जेल से बाहर निकलते ही जान से मारने की धमकी दी। पुलिस जांच में सामने आया कि 2 अप्रैल को बंदी रामभरोसी को रोलकॉल में लेट आने पर प्रहरी मनोहर लाल ने डांट दिया था। इस बात से नाराज होकर बंदी रामकिशन ने अपने पूर्व केसवार विक्रमजीत को कॉल कर बताया। वह तमिलनाडु में रह रहा है। तमिलनाडु के पांडिचेरी से कॉल कर विक्रमजीत ने जेल प्रहरी मनोहर लाल को धमकी दी। धमकी दिलवाने के पीछे जेल में सजा भुगत रहे बंदी रामभरोसी सोनी और रामकिशन का हाथ है। दोनों बंदियों ने साजिश करके मरवाने के लिए पैसा की लेन-देन की बात कर कॉलर विक्रमजीत से धमकी दिलवाई। पुलिस ने दोनों बंदियों को ओपन जेल से अरेस्ट किया। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर ट्रेस कर आरोपी विक्रमजीत को तमिलनाडु से पकड़ा।