टोंक। जिले में दतवास थाना इलाके में कौथून-दौसा स्टेट हाईवे पर सड़क हादसे में स्कॉर्पियो सवार 2 महिलाओं की मौत हो गई। वहीं 6 लोग घायल हो गए। घायलों को चाकसू में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया है। हादसे में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि स्कॉर्पियो किसी गाड़ी से टकराई है या फिर बेकाबू होकर पलटी है। उधर मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीण यह कहते नजर आये कि बजरी से भरे डंपर ने स्कॉर्पियो को टक्कर मारी, उसके बाद ड्राइवर डंपर लेकर भाग छूटा। हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसी अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दतवास थाना प्रभारी कालूराम ने बताया कि दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र के तलाव गांव के रहने वाले मुस्लिम परिवार के महिला-पुरुष बुधवार को स्कॉर्पियो में सवार होकर टोंक में रिश्तेदार के शादी समारोह में आए थे। शादी में शामिल होने के बाद बुधवार रात को गांव के लिए रवाना हो गए। इस दौरान करीब 11.30 बजे किसी व्यक्ति से पुलिस को सूचना दी कि कौथून-लालसोट हाईवे पर तुर्किया मोड़ पर एक स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। गाड़ी सड़क के नीचे पलटी खा कर पड़ी है। उसके बाद दतवास थाना प्रभारी मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को चाकसू अस्पताल पहुंचाया। जहां मुमताज बानो (42) पत्नी छुट्टन मोहम्मद पिनारा, अफरोज (25) पत्नी शाहरुख को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इनके शव मॉर्च्युरी में रखवाए। वहीं 6 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया। रिजवान बानो (29) पुत्री आसिबानो ,शाहरुख (28) पुत्र रजाक मोहम्मद, मदीना बानो (30) पत्नी हकीम मोहम्मद, अनवर हुसैन (55) पुत्र रजाक मोहम्मद, नसीम बानो (50) पत्नी अनवर हुसैन, मुस्कान (24) पुत्री अनवर हुसैन निवासी पिनारा गांव तलाव गांव थाना लालसोट जिला दौसा है।