करौली। करौली-गंगापुर मार्ग पर बीजलपुर गांव के पास आंवला प्लांट के सामने मंगलवार शाम दो बदमाशों ने सड़क किनारे बनी झोपड़ी में बैठे चार युवकों पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। फायरिंग में तीन दोस्त बाल-बाल बच गए। सपोटरा डीएसपी कन्हैयालाल ने बताया कि हमले में बीजलपुर निवासी ज्ञान सिंह की मौत हो गई। वह अपने तीन दोस्तों के साथ झोपड़ी में बैठा था। शाम करीब साढ़े 7 बजे दो युवक वहां पहुंचे। उनमें से एक ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल ज्ञान सिंह को गंगापुर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर सपोटरा डीएसपी कन्हैयालाल और कुड़गांव थाना अधिकारी चंचल शर्मा ने घटनास्थल और अस्पताल का जायजा लिया। पुलिस ने डीएसटी और आस पास के थानों की टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मृतक का शव करौली हॉस्पिटल की मॉर्चुरी में रखा गया है। घटनास्थल और अस्पताल दोनों जगह पुलिस बल तैनात है। परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में हॉस्पिटल पहुंच गए हैं। घटना के बाद परिजन और ग्रामीण अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए। जिससे यातायात बाधित हुआ। पुलिस और थाना अधिकारी चंचल शर्मा समझाइश में जुटे रहे। परिजनों और ग्रामीणों ने तहसीलदार, डीएसपी करौली और सपोटरा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने 50 लाख की आर्थिक सहायता, एक परिजन को नौकरी और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। सरकार को मांग पत्र भेजने के बाद धरना समाप्त हुआ। पोस्टमॉर्टम सहमति के बाद होगा।