उदयपुर। सलूंबर जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र में बीती रात करीब 12 बजे गुस्साए यात्रियों ने स्लीपर कोच पर पथराव कर दिया। ये यात्री उसी बस में सवार थे। बस खराब होने के बाद वे आक्रोशित हो गए थे। बांसवाड़ा से जयपुर जा रही एक निजी स्लीपर कोच बस झल्लारा गांव के निकट खराब हो गई। बस के नहीं जाने की आशंका पर बस के स्टाफ ने यात्रियों से दूसरी बस से जाने की बात कहीं तो पैसेंजर्स आक्रोशित हो गए। यात्री दूसरी बस मंगवाने की बात पर अड़ गए लेकिन स्टाफ ने कहा कि यहां संभव नहीं है। बस स्टाफ ने पैसेंजर्स से कहा कि वे किराए लौटा रहे हैं और वे अपने स्तर पर चले जाएं। बात नहीं बनी तो आक्रोशित यात्रियों ने बस पर पथराव कर दिया, इससे बस के कांच फूट गए, उस समय बस के सभी यात्री बाहर थे।
इस मामले को लेकर झल्लारा थाने के एएसआई गंगाराम पटेल ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस जाब्ता मौके पर गया और मामले को शांत करवाते हुए बस को थाने लेकर आए। इस संबंध में बस संचालक ने लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि बस पर पथराव किया गया जिससे शीशे टूट गए तथा और नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं यात्रियों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया। यात्री अपने स्तर पर ही वहां से रवाना हुए।