अलवर। जिले के लक्ष्मणगढ़ के कजोता गांव निवासी 60 साल के बुजुर्ग ने सुसाइड कर लिया। उसके बेटे पर चोरी का झूठा आरोप लगा था, जिससे तनाव में आकर जहर खाकर जान दे दी। लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के कजोता गांव निवासी धर्मचंद सेन 60 साल दुकान चलाता था। वहीं कुछ दूर वाहन खरीदो-बेचो की दुकान पर धर्मचंद का बेटा राधेश्याम नौकरी करता है। करीब डेढ़ महीने पहले इस दुकान से 3 लाख रुपए चोरी हो गए। दुकान मालिक ने अपने कर्मचारी राधेश्याम पर चोरी का आरोप लगा दिया। इसके बाद पुलिस ने राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन पुलिस ने पूछताछ और जांच के बाद राधेश्याम को छोड़ दिया। वह दोषी नहीं निकला।
चोरी का आरोप लगने पर राधेश्याम के पिता धर्मचंद डेढ़ महीने से मानसिक रूप से परेशान थे। जिसके कारण तनाव में आकर धर्मचंद सेन ने जहरीली दवा का खाकर जान दे दी। मृतक के परिजनों का कहना है कि उनकी मौत के दोषियों को अरेस्ट किया जाए। लक्ष्मणगढ़ थाना प्रभारी नेकीराम ने बताया कि सुसाइड गांव में किया है। लेकिन चोरी की घटना दूसरे थाने की है। इस मामले में जांच की जाएगी।