अलवर। जिले में राजगढ़-बांदीकुई मेगा हाईवे पर सूरेर गांव के पास मंगलवार को ईको और कैम्पर वाहन की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। जिससे एक जने की मौत हो गई। चार गंभीर घायल हुए हैं। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हेडकांस्टेबल दयाराम गुर्जर ने बताया कि क्रेन की सहायता से दोनों वाहनों को अलग किया और फंसे हुए घायलों को बाहर निकाला। घायलों को एम्बुलेंस से राजगढ़ चिकित्सालय भिजवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को रैफर कर दिया। घायलों में बरला कला, भरतपुर निवासी संदीप पुत्र श्रीचंद, चरणसिंह पुत्र रमेशचंद, रणजीत पुत्र सुरेशचंद और बनारस निवासी दिलीप कुमार पुत्र रामनारायण हैं। वहीं, ईको गाड़ी के चालक को काफी मशक्कत के बाद बाहर तो निकाल लिया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों से संपर्क करने के प्रयास में लगे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़
भारतीय सिन्धू सभा का राज्य स्तरीय सिन्धी मातृशक्ति सम्मेलन 10 व 11 मई को उदयपुर में
April 19, 2025
5:38 pm
बाबा शेवाराम साहब की 41वीं पुण्य तिथि 20 अप्रैल रविवार को
April 19, 2025
5:35 pm
ईको कार व कैंपर की भिड़ंत, एक जने की मौत : दोनों कार आमने-सामने से टकराई, ड्राइवर नहीं बच पाया


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान