Explore

Search

May 9, 2025 7:16 pm


कबीर बस्ती में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेरl भारत रत्न से सम्मानित महान देशभक्त, समाज सुधारक, भारतीय संविधान के निर्माता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखने वाले, मानव धर्म एवं मानव हितों की रक्षा करने वाले, गरीबों के मसीहा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती समारोह का आयोजन जैसलमेर जिले के ग्रामदानी गांव कबीर बस्ती में स्थित अम्बेडकर भवन प्रांगण में सोमवार शाम को बड़े हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया l जानकारी के अनुसार खुशी ग्राम विकास एवं शिक्षण संस्थान कबीर बस्ती के सचिव मनोहरलाल राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कबीर बस्ती के सेवानिवृत प्रधानाचार्य केशराराम राठौड़ ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपसी में कार्यरत व्याख्याता राधेश्याम राठौड़ ने मंच को सुशोभित कियाl वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ अध्यापक गुणेशाराम, समाजसेवी सुखाराम मंच पर उपस्थित रहेl

कार्यक्रम का आगाज मंचासीन अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राधेश्याम राठौड़ ने अपने उद्बोधन में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करते हुए डॉ. अंबेडकर को मार्गदर्शन देने वाले तीन महापुरुषों में संत कबीर, महात्मा ज्योतिबा फूले तथा महात्मा बुद्ध को याद करते हुए बताया कि विद्यार्थियों को अधिकाधिक उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु कठिन परिश्रम करना चाहिए एवं गांव में निर्मित सार्वजानिक वाचनालय का उपयोग करना चाहिए ताकि अपनी मंजिल को आसानी से प्राप्त किया जा सकें l कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गुणेशाराम ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमें संगठित रहकर अपने लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु संघर्ष करने की जरूरत हैl

डॉ. भीमराव अंबेडकर ने दलित समाज को ऊंचा उठाने के प्रयास हेतु कहा था कि “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो l कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुखाराम ने अपने उद्बोधन में बताया कि जिस प्रकार शिक्षा की भूख डॉ. भीमराव अम्बेडकर को थी वैसी ही भूख छात्र -छात्राओं को भी होनी चाहिए क्योंकि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पियेगा वह उतना ही दहाड़ेगा l कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केशराराम राठौड़ ने बताया कि डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब हम उनके अधूरे कार्यों को पूरा करें तथा समाज के सभी वर्गों में समानता लाते हुए आपसी भाईचारा एवं मानवीय गुणों को बनाएं रखें l साथ में कार्यक्रम में शरीक हुए समस्त आगंतुकों का आभार जताया l कार्यक्रम के दौरान दीपिका बामणिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए l कार्यक्रम में सचिन कुमार ,  अशोक कुमार, देवेंद्र कुमार,संजय कुमार, टहला राम, भागीरथ , भवानी शंकर, छाया कुमारी, भूमिका सहित कई ग्रामीण युवाओं , बुजुर्गों सहित बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया l कार्यक्रम आगाज से पूर्व सचिन राठौड़ के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया गया जिससे कबीर बस्ती जय भीम के नारों से गूंज उठाl

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर