अजमेर। नारनौल में नारकोटिक विभाग रेवाड़ी टीम ने नेशनल हाईवे नंबर-152 डी पर गश्त के दौरान ट्रोले से 9 किलो डोडा पोस्त का चूरा पकड़ा है। इस मामले में विभाग ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी राजस्थान के ब्यावर जिले के मसूदा निवासी ट्रोला ड्राइवर सहदेव गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। हरियाणा स्टेट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो रेवाड़ी के सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नारकोटिक विभाग की टीम बीती रात को नेशनल हाईवे नंबर 152 डी पर जाट गुवाना टोल प्लाजा के पास गश्त पर थी। इस दौरान सूचना मिली कि पल्लवी वैष्णो ढाबा के सामने एक सफेद रंग का ट्रोला खड़ा हुआ है। इस ट्राले के ड्राइवर के पास नशीला पदार्थ चूरा पोस्त है, जो किसी को बेचने की फिराक में है।
सहायक उप निरीक्षक ने कहा कि सूचना को सही मानकर अन्य कर्मचारियों के साथ उन्होंने मौके पर रेड की। जिसके बाद नोटिस तैयार करके अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। वहां पहुंचने पर ट्राला खड़ा हुआ मिला। जिसके अंदर ड्राइवर था। टीम के पहुंचने पर वह ट्राले को स्टार्ट करके भागने की कोशिश करने लगा, मगर टीम ने उसको काबू कर लिया। जिसके बाद उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम राजस्थान के ब्यावर जिले के मसुदा निवासी सहदेव गुर्जर बताया। इस पर टीम ने ड्राइवर को ट्रक की तलाशी के लिए नोटिस तैयार करके दिया। जिस पर ट्रोला ड्राइवर ने कहा कि वह ट्रक की तलाशी राजपत्रित अधिकारी से कराना चाहता है। इस पर टीम ने नारनौल के नायब तहसीलदार को फोन करके उनको रेड के बारे में बताया और उनको ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया। इसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई। ट्रक की तलाशी के दौरान ड्राइवर सीट के पीछे सीमेंट के एक प्लास्टिक के कट्टे में नशीला पदार्थ चूरा पोस्त मिला। इस पर ड्राइवर से नशीला पदार्थ रखने का लाइसेंस मांगा गया, तो वह लाइसेंस नहीं दिखा पाया। इसका वजन करने पर 9 किलो 272 ग्राम वजन हुआ। जिसके बाद आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।