जैसलमेर। जिले के भोपा व सांवता गांव के ग्रामीणों का अनिश्चित कालीन धरना बुधवार को भी लगातार जारी है। धरने पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय रहते हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम सब धरना स्थल पर आमरण अनशन करेंगे। गौरतलब है कि रोजगार की मांग को लेकर ग्रामीण पिछले 10 दिनों से निजी कम्पनी के गेट पर धरना देकर बैठे हैं। भीषण गर्मी के दिनों में भी ग्रामीण धरना स्थल पर डटे हुए हैं। उनकी एक ही मांग है कि उनका छीना हुआ रोजगार उनको वापस दिया जाए।
ग्रामीणों ने बताया कि निजी सोलर कंपनी रिन्यू पावर से लीज एग्रीमेंट 4 साल से पूर्व किया गया था। प्रोजेक्ट लगने के बाद कंपनी के साथ रोजगार की शर्तें रखी गई थी। जो 4 साल तक सही तरीके से चल रही थी। लेकिन अब कंपनी ने प्लांट दूसरी कंपनी को बेच दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि दूसरी कंपनी किसानों के साथ अन्याय कर रही है। सिक्योरिटी के लिए भी बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। साथ ही किसानों को किराया भी नहीं दिया जा रहा है। किसानों का कहना है कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक धरना जारी रहेगा और आमरण अनशन किया जाएगा।