Explore

Search

April 18, 2025 3:28 am


हीट वेव से बचाव व रोकथाम के लिए संबंधित अधिकारी रहे अलर्ट मोड़ पर – जिला कलेक्टर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जिला कलेक्टर ने आगामी गर्मी के मौसम में हीट वेव से बचाव, सुरक्षा व आपदा प्रबंधन के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक

भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने आगामी गर्मी के मौसम में हीट वेव की आशंका के मध्यनजर बचाव, सुरक्षा एवं रोकथाम हेतु जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली । जिला कलेक्टर ने जिले में हीट वेव प्रबन्धन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) एवं प्रभारी अधिकारी, आपदा प्रबन्धन एवं सहायता अनुभाग भीलवाडा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला आपदा त्वरित कार्यवाही हेतू पूर्व में ही कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है जो कि 24*7 कार्य कर रहा है । कन्ट्रोल रूम का टेलिफोन नंबर 01482-232671 है।

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग प्राप्त होने वाली शिकायतों / आपात सूचनाओं पर तत्काल संज्ञान लेकर मौका मुआयना जरूर सुनिश्चित करें एवं त्वरित निस्तारण करें। समस्त विभागों के पास जो भी औजार, उपकरण या संसाधन इत्यादि उपलब्ध हैं, उन्हे पूर्व में ही अच्छी तरह से चैक कर लेवें ताकि आपदा राहत व जरूरत के समय अनुपयोगी या नाकारा ना मिले।

उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र के प्रबुद्धजन,समाजसेवी संस्थाओं व एनजीओ के सम्पर्क में रहे तथा आपदा की स्थिति में समुचित सहयोग लेवें। बच्चों का विशिष्ट ध्यान रखा जावें तथा इस हेतु आमजन व विशेषकर शिक्षण संस्थानो में जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जावें।

संधू ने सभी उपखण्ड स्तरीय अधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित किया  कि संबंधित प्रमुख विभागों के अधिकारियों के साथ निरंतर आपदा प्रबन्धन एवं बचाव की समीक्षा करें तथा अन्तर्विभागीय समन्वय सुनिश्चित करें। सभी अधिकारीगण मौसम विभाग / सचेत द्वारा समय-समय पर जारी की जाने वाली चेतावनियों  व फॉरकास्ट से अवगत रहे एवं अधीनस्थों  या संबंधित को इस हेतु सेंसेटाइज रखें।

जिला कलेक्टर ने कहा कि आपदा से बचाव हेतु आमजन में जागरूकता बढ़ायी जावें तथा रोकथाम हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जावें। सभी अधिकारी न्यूज चैनलों, समाचार पत्रों, सोशल मीडिया आदि से प्राप्त संबंधित सूचनाओं पर भी संज्ञान ले तथा नियमानुसार आगामी कार्यवाही सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि जिले में सम्मेलन, जनसभा,कार्यक्रम जिनमें अधिक संख्या में जनसमूह इकट्ठा हो, में हीट वेव एडवायजरी अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जावें एवं संबंधित आयोजनकर्ता को अपेक्षित व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित करें। क्षेत्र के पर्यटन व धार्मिक स्थलों पर हीटवेव से बचाव एवं प्रबंधन हेतु कार्यवाहीं सुनिश्चित करावें।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा ने निर्देश दिए कि महत्वपूर्ण विभागों के सभी संबंधित अधिकारी/कर्मचारी सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़े। संभावित आपदा का पूर्व से ही स्वंय के स्तर पर संज्ञान ले तथा बचाव करें।

बैठक में जिला परिषद सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी, नगर विकास न्यास के ओएसडी चिमनलाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीपी गोस्वामी सहित प्रमुख विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं वीसी के माध्यम से जिले के समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर