डूंगरपुर। जिले में राजस्थान गौ सेवा समिति और ग्वाल शक्ति सेना ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। संगठनों ने नागौर से मध्य प्रदेश जा रही गोवंश से भरी 52 गाड़ियों के मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। प्रदर्शनकारियों के अनुसार, नागौर से 400 से अधिक गौवंश को 52 ट्रकों में भरकर पुलिस सुरक्षा में मध्य प्रदेश ले जाया जा रहा था। रास्ते में गौरक्षकों ने गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने गौरक्षकों पर लाठियां चलाईं और मारपीट की। मध्य प्रदेश में प्रवेश न मिलने पर प्रशासन ने गौवंश को बांसवाड़ा की विभिन्न गौशालाओं में रखवाया। ट्रकों में चारा-पानी की व्यवस्था नहीं थी। नियमों के विपरीत अधिक संख्या में गौवंश भरने से 3 की मौत हो गई। इस घटना से संत समाज और गौ संगठनों में आक्रोश है। प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। राजनीतिक दल भी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
गौ सेवा समिति और ग्वाल शक्ति सेना ने किया, प्रदर्शन गौरक्षकों से मारपीट की जांच की मांग
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

