धौलपुर। जिले में सड़क हादसे में नाबालिग की मौत हो गई। घटना बुधवार रात करीब 11 बजे की है। नाबालिग अपने साथियों के साथ सेठ के बाग सियापुरा मोड़ हाईवे पर वाहन का इंतजार कर रहा था। आगरा से धौलपुर की तरफ आ रही एक कार ने तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए हरीदेव को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हरीदेव को उसके साथी नत्थीलाल और बच्चू तुरंत सामान्य अस्पताल धौलपुर ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नाबालिग के पिता सुंदर सिंह ने थाना मनियां में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी में रखा गया है। पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 279 और 304A के तहत मामला दर्ज किया है। जांच एएसआई मोहनलाल को सौंपी गई है।