पाली। जिले में एक नाबालिग ने अपने पिता की उम्र के 50 वर्षीय परिचित के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया। जिसमें आरोप लगाया कि आरोपी शादी में उसे केटरिंग के लिए अपने साथ ले गया। जहां उससे रेप किया गया। घटना के तीन माह बाद पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करवाया और मामला दर्जकर जांच शुरू की। घटना पाली जिले के फालना थाना क्षेत्र की है। जहां 15 साल आठ महीने के नाबालिग ने रिपोर्ट में बताया कि वह शादी में केटरिंग का काम करती है। उसे पिता के परिचित 50 वर्षीय एक अधेड़ जिसे वह अपने पिता जैसा सम्मान देती है वह भी शादी-विवाह में केटरिंग का काम देखता है। रिपोर्ट में बताया कि जनवरी 2025 की बात है। आरोपी उसे एक शादी में केटरिंग के लिए ले जाने शाम के समय आया और बोला कि सुबह जल्दी जाना है इसलिए इसे अपने साथ घर ले जा रहा हूं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पिता की उम्र के व्यक्ति के घर पर उस दिन उसकी 80 वर्षीय वृद्ध मां थी और पत्नी किसी काम से दूसरे गांव गई हुई थी। देर रात को उसे अकेला देख उसके पिता की उम्र के अधेड़ ने उसके साथ जबरदस्ती की। रिपोर्ट में बताया कि घटना के बाद आरोपी ने उसे किसी को कुछ भी नहीं बनाने के लिए कहा और डराया था। जिससे वह डर गई। लेकिन हिम्मत कर अब उसने अपनी मां को सारी बात बताई। मामले में फालना थाने के SHO विक्रमसिंह सांदू ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया कर जांच शुरू कर दी है। उसका पाली के बांगड़ हॉस्पिटल से मेडिकल भी करवाया है। पीड़िता ने जनवरी 2025 में अपने साथ घटना होना बताया।

लेटेस्ट न्यूज़
Come imparare a fare trading in modo sicuro
July 10, 2025
3:50 pm
I concetti fondamentali del trading spiegati semplice
July 10, 2025
2:39 pm

पिता की उम्र के अधेड़ ने किया रेप, पीड़िता बोली – केटरिंग के काम के लिए शाम को घर ले गए


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान