श्रीगंगानगर। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सीमा संकल्प’ व ‘ऑपरेशन फ्लश आउट’ के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है। जिले के तीन थानों की पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई में अवैध अफीम समैक व नशे के कैप्सूल सहित दो तस्करों को दबोचा है। श्रीविजयनगर थाना पुलिस ने श्रवण कुमार पुत्र किशनाराम निवासी 2 एपीडी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 306 ग्राम अवैध अफीम बरामद की। आरोपी के पास से एक जीप भी जब्त की गई। मामले में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच मुकलावा थानाधिकारी सम्पत धायल को सौंपी गई है।
वहीं, दूसरी कार्रवाई में नई मंडी घड़साना पुलिस ने गश्त के दौरान रीको एरिया से धर्मवीर उर्फ बुगड़ निवासी धक्का बस्ती को 4 ग्राम हैरोईन/चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 में केस दर्ज कर तफ्तीश रावला थानाधिकारी नवनीत को सौंपी है। इसके अलावा, श्रीविजयनगर के चक 40 जीबी में स्थित ज्योति मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर संचालक सुनील कुमार के कब्जे से 980 प्रतिबंधित प्रिगाबालिन कैप्सूल जब्त किए गए। इंस्पेक्टर गोरीशंकर की मौजूदगी में मेडिकल स्टोर की जांच की गई और आगे की कार्रवाई जारी है।